शुक्रवार, जुलाई 18, 2014

तोल-मोल कर बोलें शब्दों की महिमा को समझें.!

सब शब्दों का ही तो खेल है ..!
मीठे हुए तो दिल में उतर शीतलता दे जाते है ..!!
कभी तीखे हुए तो दिल में कटार बन जख्म दे जाते है ..!
मन में कितना भी अंतर्द्वंद चल रहा है,ये कौन जान पाता है ..!!
क्या कहा किन शब्दों से हमने खुद को अभिव्यक्त किया बस ..!
वही सामने वाले ने समझा और हमारे लिए अपनी धारणा बना ली ..!!
आपके कहे शब्द किसी का दिल न दुःखायें जाने -अनजाने कुछ ऐसा ना कह जाये ..!
सामने वाला दुखी हो जाये या अपमानित समझे खुद को सबके सामने ..!!
कोशिश कीजिये जो भी कहें सोच समझ का तोल-मोल कर बोलें शब्दों की महिमा को समझें.!
ख़ुशी ना दे पाएं हर एक को गर मुमकिन ना हो तो पीड़ा भी न पहुँचायें..!!

गुरुवार, अप्रैल 24, 2014

मै उन सभी लोगो से माफ़ी मागता हु जिन्हे कही से भी लगता हो की मैंने उनका दिल दुखाया है या उनका नुकसान किया है।

पिछले एक हफ्ते के अंदर मेरी जिंदगी के आस-पास इतनी जल्दी-जल्दी इतने रंग बदले जिनकी मैंने संभवत कामना नहीं की थी। सब कुछ बड़े अच्छे से चल रहा था। इवेंट कंपनी का काम भी बढ़ चुका था। पर शायद सोने के कुंदन बनने में अभी देर है।

इलाहबाद की कोचिंगो के इवेंट हमारे लगातार चल ही रहे है (जिसे पूरी तरह अवधेश देख रहे थे) चुनाव वाले इवेंट का मुख्य नामांकन वाला काम अच्छे से बीत चुका था (इशे भी अवधेश देख रहे थे) की इशी बीच १६ अप्रैल को अवधेश के पिता जी की तबीयत ख़राब होती है। १७ को उन्हें नाजरेथ में एडमिट कराते है। उनकी तबीयत में सुधार होने लगता है, अवधेश भी वापस काम पर लग जाते है। हम २० तारीख के इवेंट (उत्तर-प्रदेश के लखनऊ मंडल के एक शिक्षक विधायक के सम्मान) की तैयारी में लग जाते है। सब कुछ ठीक चल ही रहा होता है की २० को सुबह अवधेश फ़ोन करते है और बताते है की पिता जी को हॉस्पिटल में ही हार्ट की कुछ प्रॉब्लम हुई है मै कमरे पर आ गया हु जब तक मै हॉस्पिटल में पहुचता हु आप वहा तुरंत चले जाये, उन्हें ICU में शिफ्ट किया जा रहा है। मै तुरंत पहुचता हु और देखते ही देखते कुछ ही पलो में उनकी मृत्यु हो जाती है। (२० का इवेंट हमारी तरफ से कैंसिल हो जाता है) उनके सारे क्रिया कर्म कराने के बाद रात में मै अपने दो साथियो के साथ आजम खा साहब के रामपुर जिले के लिए निकल लेता हु क्योंकि इश इवेंट को हम चाह कर भी कैंसिल नहीं कर सकते थे। (इसमें अवधेश और अविनाश को भी जाना था पर परिस्थितिया अब कुछ और थी)

२१-२२ अप्रैल की रात में हमारा रामपुर में एक इवेंट लगा था। खैर सुबह हम लखनऊ पहुँचते है और वहा से रामपुर के लिए कोलकत्ता जम्मूतवी ट्रेन में सवार होते है। अभी शाहजहाँपुर से आगे बढ़ा रहता हु की दूसरे ट्रैक पर एक लड़के और लड़की का एक्सीडेंट हुआ दिखता है, जिसमे लड़की मर चुकी रहती है और लड़का भी सांसे गिन रहा होता है, पूछने पर पता चलता है की दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे पर समाज के दबाव को नहीं झेल पाये और दोनों ने आत्महत्या के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

अगले दिन इवेंट ख़त्म कर वापसी के लिए सुबह हम रामपुर स्टेशन पहुँचते है और राज्यरानी ट्रेन में सवार होते ही है की एकाएक दूसरे प्लेटफार्म पर अपनी ही उम्र के एक इंसान की लावारिश लाश को देख कर मन काप उठता है, पता नहीं वो कहाँ से आया रहता है कहाँ को जाने वाला होता है उसको देख कर ऐसा लग रहा था मनो उसे मरे १०-१२ घंटे से ऊपर हो चुके हो, शरीर कड़ी हो चुकी रहती है चारो तरफ उसके शरीर का ब्लॅड और पानी फैला रहता है। फिर भी उसे कोई पूछता नहीं रहता है।
 
ट्रेन चल पड़ती है, हम हरदोई से पहले ही रहते है की दूसरे ट्रैक पर एक लड़की और एक बच्चे की ट्रेन से कटी लाश दिखती है रूह फिर काप उठती है। पूछने पर पता चलता है की एक ट्रैक पर माल गाड़ी जा रही होती है फाटक गिरा रहता है फिर भी न जाने वो किस जल्दी में फाटक पार कर दूसरे ट्रैक पर आ खड़े हो जाते है और मालगाड़ी के ख़त्म होने का इन्तेजार करने लगते है, मालगाड़ी के शोर में उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा होता है की तभी दूसरे ट्रैक पर कोइ ट्रेन आ जाती है और उन्हें काटते हुए चली जाती है।

कैसे भी करके रात में घर पहुँचता हु थके होने के कारण तुरंत नीद आ जाती है। पर आज जब मै बैठ कर इन सभी घटनाओ का निष्कर्ष निकाल रहा हु तो कई तरह के परिणामो पर पहुंच रहा हु। पल में जिंदगी कैसे बदल जाती है ये इन घटनाओ से निकल कर मेरे सामने आ रहा है। अगले पल क्या होने वाला है ये कोई नहीं जान सकता। ऊपर वाले के आगे किसी का जोर नहीं चल सकता। कर्म करने के बाद भी सारी योजनाये बनी की बनी रह जाती है फल देता ऊपर वाला ही है फिर हम और आप मेरा तेरा में क्यों लगे रहते है?

क्यों जाने अनजाने एक दूसरे का दिल दुखाते, उन्हें नुक्सान पहुचाने का हर एक प्रयास करते है? जहां जिंदगी का खुद कोई भरोसा नहीं है की अगले पल क्या होने वाला है वहा हम दुश्मन बनाते चलते है उनकी बद्दुआओ को इकठ्ठा कर उसका भार उठाते चलते है? जब चार दिन की ही जिंदगी है तो क्यों न हम कम से कम कुछ ऐसा करते चले की दुआ देने वाले न सही कम से कम बद्दुआ देने वाले भी न रहे।

कही प्रकृति और परमेश्वर मुझे कुछ समझाना तो नहीं चाह रहे है? निश्चित ही मैंने भी जाने अनजाने कइयों के दिल दुखाये होंगे, गलतिया मुझसे भी हुई होंगी आखिर मै भी एक इंसान हु। पर अब वक़्त ने शायद मुझे खुद को बदलने का एक मौका दिया है तो क्यों न मै इस मौके का फायदा उठाऊ? आखिर जब जागो तभी सवेरा। इस दिशा में कदम अभी से बढ़ाता हु।

मै उन सभी जाने अनजाने लोगो से माफ़ी मागता हु जिन्हे कही से भी लगता हो की मैंने उनका दिल दुखाया है या उनका नुकसान किया है। आपसे मेरा एक विनम्र अनुरोध ये भी है की मुझे मेरी गलतियों को सुधारने में मेरी मदद करे। "किंजल"

शुक्रवार, अप्रैल 18, 2014

ज़िंदगी न जाने कैसे कैसे? कितने रंग दिखाती है?

18 जुलाई 2013 को लिखी गयी और फेसबुक पर पोस्ट की गयी मेरे दिल से निकली हुई एक कविता। अभी एक दोस्त ने उस पर कमेंट किया तो वापस मुझे दिख गयी। सोचा क्यों न दिल से निकली हुई बातो को ब्लॉग पर भी डाल दू। 



ज़िंदगी न जाने कैसे कैसे? कितने रंग दिखाती है?
कल तक जो थे, अपनों से बढ़के अपने,
तरक्की उनको पल में बिछड़ा मित बनाती है।
कल तक जो एक थाली में खाते थे,
उनके बीच "स्टेटस" की रेखा खीच जाती है।
इस रंग मंच की काली दुनिया में,
तब हर रंग कही खो जाता है।
जब कोई बिछड़ा मित, हमे दुत्कार कर जाता है,
पर जाने क्यों? वो ये समझ नहीं पाता है......
"मंजिल अभी बाकी है मेरे दोस्त" "किंजल"
 

गुरुवार, अप्रैल 17, 2014

"हाए नेताजी……… और उनके चापलूस, चापलूसी की भी हद होती है यार"

      लोकसभा के इस चुनाव में प्रत्यक्ष रूप से न सही अप्रत्यक्ष रूप में ही, न चाहते हुए भी इन नेताओ के बीच में रहने का और पूरे चुनाव को सलीके से, नजदीक से देखने का मौका मिल रहा है......... आप सोच रहे होंगे वो कैसे? अरे सरकार इवेंट कंपनी चलाने का उससे जुड़ने का यही तो फायदा होता है. हर तरह के लोगो से मिलने का उनके कामो को नजदीक से देखने का समझने का मौका मिलता है, और साथ ही बहुत कुछ सीखने का भी। अब सोच रहे होंगे हमारी इवेंट कंपनी का नेता जी और उनके चापलूसों से क्या लेना देना? तो सरकार माजरा कुछ ऐसा है. एक नेता जी के चुनाव को मैनेज करने का एक छोटा सा काम हमने लिया है. बस उसी में लगे है। अब आता हु मुद्दे पर मतलब चापलूसों पर।
       चापलूसों की चापलूसी की सुरुवात तो सुबह से ही, घर से ही हो जाती है और पूरे दिन के बाद रात तक जारी रहती है। बात करता हु कल की. कल हमारे नेता जी का नामांकन था। सुबह से ही मै और मेरी पूरी टीम लग गयी थी पूरे नामांकन को मैनेज करने में। गाड़ियों को छेत्र के अलग अलग हिस्सों में लोगो को लाने के लिए दूरी के हिसाब से डीज़ल की पर्ची बनाकर भेजा जाने लगा था। लोगो का जुटना शुरू  हो चूका था अब बारी थी पेट पूजे की सबको टिफिन के पैकेट बटने लगे। फिर बारी थी हमारी, नेता जी के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठने की साथ ही कुछ ख़ास चापलूसों की चापलूसियत को सुनने की।
           एक महोदय कहते है नास्ता बड़ा अच्छा है, ऐसा नास्ता सालो बाद खाने को मिला है तो दूसरे महोदय बोलते है मीठे मे जो पेठा रखा गया है इसके आगे तो आगरा का अंगूरी पेठा भी बेकार लगता।  अब उन चापलूसों को कौन बताता सुबह सुबह इतना समय किसके पास है? जो नास्ता बनाये ये तो नास्ता रात का बना हुआ था जो खाने में पता भी चल रहा था। और पेठा वो आगरा का नहीं बल्कि कुंतल के हिसाब से ख़रीदा गया रामबाग का था।
       कमरे से बहार हम निकलते है। दो नौजवान चापलूस मिलते है उनका दावा  रहता है की हमारे साथ २० बाइक वाले है सबके लिए पेट्रोल की पर्ची दिला  दीजिये, पर्ची पाने के बाद जब चलने की बारी आती है तो वो दोनों हमारे आगे वाली सफारी में सवार हो जाते है। ४५ किलोमीटर का सफर और रोड शो करने के बाद हम पहुँचते नामांकन स्थल पर इस दौरान कई सारे चापलूस मिलते है और उनकी बड़ी लम्बी लम्बी चापलूसियत का सिलसिला जारी रहता है। नामांकन होता है फिर इंतज़ार सुरु होता है मुख्या अतिथि महोदया का। एक घंटे बाद वो अपने लाल रंग के पुष्पक विमान से आशमा  से जमी पर उतरती है, मंच पर आती है और विरोधियो को गीदड़, सियार, हाथी और न जाने क्या क्या बनाके खुद को बब्बर शेर बनाती है और फिर से अगली सभा के लिए उड़ जाती है। इस दौरान कई सारे  चापलूस एंगल बदल बदल कर साथ में फोटो खिचवाने में लगे रहते है।
         सभा समाप्त होने के बाद नेता जी मुझसे पूछते है किंजल जी लगभग कितनी भीड़ थी? मै  कहता हु सर 5000 से ऊपर थी। जो की विनिंग  पोजीशन को दिखाती है। क्योकि एक दिन पहले ही ठीक इशी जगह पर राज्य में सत्ता रूढ़ दल व एक अन्य बड़े दल का नामांकन हुआ था जिसमे बमुश्किल 1000 लोग ही जुट पाये थे। फिर नेता जी अपने दो चार और विश्वसनीय लोगो से फीड्बैक लेते है। अब बारी आती है चापलूसों की..... नेता जी एक से पूछते है कितनी भीड़ थी वो  तपाक से जवाब देता है एक लाख से ऊपर थी भैया .....  नेता जी कहते है धत, तब तक दूसरा बोलता है भैया जी कम से कम 50,000 तो थी ही लिखवा लीजिए। नेता जी कहते है अरे यार सही सही बोलो कम से कम 10,000 थी ना ? सभी बोल पड़ते है हा भैया।


      इस दौरान कुछ ऐसे चापलूस भी मुझे मिलते है जो लगातार नेता जी के साथ लगे हुए थे, कई दिनों से नेता जी के आगे पीछे घूम रहे थे और बताते फिर रहे थे की हम इनके बचपन के दोस्त है तो हम इनके पडोसी है। फिर बात बात में मै उन चापलूसों से बात करता हु नेता जी की पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रतयाशी के प्रधानमंत्री बनने की तो उनमे से कुछ तुरंत कहते है। उसे किसी भी कीमत में प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। उसके हाथ खून से रंगे है, तो कुछ कहते है अगर वो बन गया तो हम दलितों का जीना  दुस्वार हो जायेगा …  और न जाने क्या क्या। फिर मै  सोचने लगता हु की क्या ये सच में चाहते है की नेता जी जीते या फिर केवल उनका उपभोग कर रहे है? क्योकि अगर इन्होने नेता जी को जिताया तो निश्चित वो प्रत्याशी ही प्रधानमंत्री बनेगा जिसे नेता जी की पार्टी ने मनोनीत किया है।  और अगर उसे प्रधानमंत्री नहीं बनाना चाहते है तो निश्चित तौर पर नेता जी को हराना होगा। अब देखते है चापलूस क्या करते है?
      रात में जब मै घर के ऊपरी हिस्से में बने काल सेंटर में बैठा रहता हु तब नेता जी आते है, मै नेता जी से पूछता हु सर इन चापलूसों को आप इतना झेलते कैसे है? क्या आपको नहीं दिखता की ये चापलूसी कर रहे है। वो जवाब देते है किंजल जी दिखता तो सब कुछ है पर क्या करू चुनाव है भाई। हर व्यक्ति हर किसी को संतुस्ट नहीं कर सकता है "मै अपना कर्म कर रहा हु, वो अपना" फल तो ऊपर वाला देगा। बाकि धन्यवाद है उस परमात्मा का जिसने मुझे इतनी समझ दी की मै लोगो को पहचान सकु।
        खैर ये तो पूरी बात थी नेता जी और उनसे जुड़े चापलूसों की, जहा तक मेरा मानना है सच में इस चुनाव में (जहा मेरी इवेंट कंपनी काम कर रही है) एक ऐसी हवा चल रही है जिसे रोक पाना नामुमकिन लग रहा है। निश्चित ही इसका मुख्य कारण पिछली केंद्र सरकार के पंखे का ठीक से न चल पाना और मौजूदा राज्य सरकार के पंखे के हवा की दिशा का रुख एक ख़ास वर्ग और कुछ जातियों की तरफ होना भी है