गुरुवार, जुलाई 24, 2014

निकलने लगे दस-दस, बारह साल पुराने खोये हुए डेटा।

हर दुर्घटना हमेशा केवल दुःख ही नहीं लाती है, कभी कभी अनचाहे में सुख भी लेकर आती है.... जैसे इशी फोटो को ही ले लीजिये आज तक Oknext ने न जाने कितनो के लिए डेटा रिकवरी का काम किया पर खुद के खोये डेटा के लिए कभी समय ही नहीं निकाल पायी। न जाने कैसे 500 GB की हमारी हार्डडिस्क क्रैश कर गयी, फिर क्या अब मजबूरी था समय निकालना, काम शुरु हुआ और निकलने लगे दस-दस, बारह साल पुराने खोये हुए डेटा। उन्ही में से एक ये फोटो भी है जिसमे मै और मेरी छोटी बहन है. जो की आज से लगभग दस साल पहले ली गयी थी। जबकी पिछले दस सालो में हार्डडिस्क को न जाने कितनी बार फॉर्मेट किया जा चुका था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें